मुंगेर, दिसम्बर 4 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। ऑल इंडिया चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मुजफ्फरपुर में भाग लेने के लिए बुधवार को इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर की टीम रवाना हो गयी है। टीम का नेतृत्व क्लब सचिव संजय कुमार सिंह ने किया। यह जानकारी खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर की टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जमालपुर की टीम खिलाड़ियों ने दस दिनों तक जमकर मेहनत व अभ्यास किया था। टीम के खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच लीग सिस्टम में 5 दिसंबर को वीरगंज यूथ एकेडमी नेपाल से साथ खेलेगी। हमें उम्मीद है यहां जमालपुर का बेहतर प्रदर्शन होगा। इधर, मुजफ्फरपुर रवाना होने वालों में कृष्णा सोरेन, संजय सोरेन, ओम प्रकाश, संजय हेंब्रम, सागर कुमार, गोविंद सिंह, विजेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, राज कुमार, अ...