रांची, फरवरी 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में आयोजित 68वीं पुलिस ड्यूटी मीट में तेलंगाना ओवरऑल चैंपियन बना। वहीं, दूसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश की टीम रही। 10 से 15 फरवरी तक चली प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों व 9 केंद्रीय एजेंसियों की टीमें शामिल हुई थीं। प्रतियोगिता के समापन समारोह में झारखंड सरकार के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, सुदिव्य कुमार सोनू बतौर अतिथि उपस्थित हुए। मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में पहली बार ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज देश भर की पुलिस झारखंड की धरती को देख रही है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से लेकर राजनीति में पुलिस के बारे में कई तरह के अनुभव रहे। जब पुलिस जागती है, तभी लोग चैन से सोते हैं। पुलिस का काम काफी चुनौतीपूर्ण है। राधाकृष्ण कि...