बोकारो, जनवरी 13 -- सेकेंड ऑल इंडिया पुलिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 -26 में हिस्सा लेने वाली झारखंड पुलिस की टीम में बोकारो पुलिस बल के तीन आरक्षियों का चयन हुआ है। देवघर में चयन के दौरान झारखंड पुलिस टी 20 क्रिकेट के 16 सदस्यीय टीम में बोकारो पुलिस बल के आरक्षी कन्हाई महतो, सुभाष चंद्र शुक्ला, संजीत कुमार को शामिल किया गया है। टीम में इनका चयन क्रमशः तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर, स्पिन गेंदबाज के रूप में किया गया है। ऑल इंडिया पुलिस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली झारखंड पुलिस टीम में बोकारो के तीन आरक्षियों का चयन पूरे बोकारो के लिए गौरव का पल है। बोकारो जोनल आइजी सुनिल भास्कर, रेंज डीआईजी आनंद प्रकाश समेत झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है। बताता चलू कि बेंगलुरु में 28 जनवरी से तीन फरवरी के बीच ऑल इंडिया पुलिस टी 20 ...