रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची में पहली बार ऑल इंडिया रेलवे हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार से मुकाबले शुरू होंगे, इसमें देशभर से रेलवे की 10 टीमें भाग लेंगी। इन टीमों में ओलंपियन और भारतीय टीम के कई खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। हटिया रेलवे स्टेडियम में पूरी प्रतियोगिता होगी, जो 22 फरवरी तक चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे के खेल विभाग के सचिव ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सेंट्रल रेलवे (मुंबई), इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (चेन्नई), नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (राजस्थान), रेलवे बोर्ड (दिल्ली), साउथ ईस्टर्न रेलवे, रेल कोच फैक्ट्री (कपूरथला), ईस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर), रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, रेल व्हील फैक्ट्री (बेंगलुरू) और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (प्रयागराज) की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला मैच मेजबान दक...