आरा, मई 22 -- -दूधनाथ चौधरी संयोजक और राजनाथ राम सह संयोजक बने आरा, एसं। शहर के कैलाश नगर में गुरुवार को हुई ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम (एआईपीएफ) की बैठक में आरा चैप्टर का गठन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रो दूधनाथ चौधरी, राजनाथ राम, अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, विमल सिंह यादव, दीपक चन्द्रवंशी मौजूद थे। एआईपीएफ की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संतोष सहर भी बैठक में शामिल थे। बीते 14-15 मई को नई दिल्ली के आंबेडकर भवन में राष्ट्रीय सम्मेलन के जरिए जन आंदोलनों को लेकर राष्ट्रीय मंच एआइर्दपीएफ का गठन किया गया था। सम्मेलन में विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठनों और नागरिक समाज की कई चर्चित हस्तियों की उल्लेखनीय भागीदारी हुई थी। प्रो. दूधनाथ चौधरी को एआईपीएफ के आरा चैप्टर का संयोजक और राजनाथ को सर्वसम्मति से सह संयोजक बनाया गया है। बैठक में एक प्रस्ताव...