चतरा, जनवरी 20 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संगठन को देशभर में और अधिक मज़बूत व सक्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी फैसला लेते हुए मौलाना महफूजुर रहमान को राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया है। इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ हनीफ ने 20 जनवरी को औपचारिक नियुक्ति पत्र जारी किया गया, जिसकी प्रति संबंधित पदाधिकारियों को भी भेज दी गई है। संगठन द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि मौलाना महफूजुर रहमान लंबे समय से सामाजिक, शैक्षणिक और संगठनात्मक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं और उन्हें संगठन की विचारधारा, लक्ष्य, उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली की गहरी समझ है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताक...