बोकारो, नवम्बर 3 -- बोकारो। अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा आगामी 6 से 9 नवंबर तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में आयोजित होनेवाली ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गत वर्ष 2024 की चैंपियन सेल की वॉलीबॉल टीम हिस्सा लेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सेल की टीम रवाना हो गई। इस महत्त्वपूर्ण प्रतियोगिता में सेल सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, भेल,कोल इंडिया लिमिटेड ,केन्द्रीय महालेखाकार, एलआईसी, इएसआईसी, ऑयल इंडिया व मेजबान एचपीसीएल की वॉलीबॉल टीमें हिस्सा लेंगी। सेल टीम का गहन प्रशिक्षण शिविर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बोकारो इस्पात नगरी में आयोजित की गई थी। भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक व सेल के खे...