सासाराम, दिसम्बर 21 -- डेहरी, एक संवाददाता। अभिनव कला संगम द्वारा आगामी 26-30 दिसंबर तक मॉडल स्कूल डालमियानगर में आयोजित ऑल इंडिया लघु नाटक प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम को लेकर सदस्यों की बैठक शनिवार रात संस्था कार्यालय डालमियानगर ड्रीम हाउस में हुई। बैठक में अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम स्थल मॉडल स्कूल डालमियानगर को नाट्य ग्राम में परिवर्तित किया जा रहा है। 26 दिसंबर को नाटक प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नाटक प्रतियोगिता का आगाज होगा। 27 से 29 दिसंबर तक प्रतिदिन दिन में गायन, नृत्य, रंगोली, मेहंदी, नुक्कड़ नाटक समेत अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। 30 दिसंबर को रंगकर्मियों द्वारा रंग यात्रा निकाली जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को राष्ट...