गिरडीह, सितम्बर 2 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉलेज डुमरी के एनसीसी कैडेट सैम सिन्हा का दिल्ली में आयोजित 12 दिवसीय ऑल इंडिया थल सैनिक कैम्प के लिए चयन किया गया है। कॉलेज के थर्ड ईयर के कैडेट सीनियर अण्डर आफिसर सैम सिन्हा ने बटालियन, इन्टर बटालियन, इन्टर ग्रुप एवं झारखंड-बिहार एनसीसी निदेशालय स्तर के प्री टीएससी की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त की है। जिसे लेकर जजिंग डिस्टेन्स एंड फील्ड सिग्नल (जेडीएफएस) इवेन्ट में राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में 01 से 12 सितम्बर तक आयोजित बारह दिवसीय ऑल इण्डिया थल सैनिक कैम्प के लिए इनका चयन हुआ है। इस सफलता के लिए इन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। विदित हो कि पिछले वर्ष भी कॉलेज के कैडेट अंडर आफिसर आलीशान अंसारी का चयन ऑल इंडिया थल सैनिक कैम्प में हुआ था। राष्ट्रीय स्तर...