जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की इतिहास ऑनर्स की छात्रा तानुष्री पात्रा का चयन ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप के लिए किया गया है। तनुश्री कांड्रा (सरायकेला-खरसावां) की रहने वाली हैं। तनुश्री ने बिहार एवं झारखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व करते हुए जजिंग डिस्टेंस इवेंट में भाग लिया। इस वर्ष बिहार एवं झारखंड निदेशालय से 40 एसडब्ल्यू कैडेट्स का चयन विभिन्न इवेंट्स के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर सीटीओ प्रीति (एनसीसी यूनिट, जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी) ने कहा कि तनुश्री का चयन होना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उनकी लगन, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है। कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स की उपलब्धियां दर्शाती हैं कि यूनिवर्सिटी में अनुशासन और उत्कृष्...