सहारनपुर, फरवरी 6 -- ऑल इंडिया मेडिकल तिब्बी कांफ्रेंस के अध्यक्ष बनने पर जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक डा. अनवर सईद का चिकित्सकों ने स्वागत किया। चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। स्टेट हाईवे स्थित एक प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहीं यूनानी मेडिकल कॉलेज लखनऊ की चिकित्सक शाजिया बेगम ने डा. अनवर सईद को प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिंह देकर सम्मानित किया। डा. शाजिया, प्राचार्य प्रोफेसर अब्दुल हलीम, प्रोफेसर एमए इलाही, मो. अतीक खां, डा. यासिर खां ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...