गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित ऑल इंडिया आईटीएफ ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2025 के अंतर्गत रविवार को मुकाबलों की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता में पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा, क्रमश: पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 310 महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 40 किग्रा भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के हिमांशु वर्मा ने स्वर्ण, पश्चिम बंगाल के रूसिक बरदेवा ने रजत और उत्तर प्रदेश के ही सिद्धार्थ गुप्ता ने कांस्य, 50 किग्रा भार वर्ग में असम के शांतनु साइकिया ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के रोशन ने रजत और उत्तर प्रदेश के कुनाल यादव कांस्य पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग के 38 किलो भार वर्ग में पश्चिम बंगाल की शिवांशी ...