अलीगढ़, मई 27 -- फोटो.. ऑल इंडिया जमीयत उल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ईद के बाद रैली को तय की जाएगी रणनीति देश में पांच से छह करोड़ कुरैश समाज कारोबार करता है, लेकिन उसको परेशान किया जा रहा दिल्ली में पूरे देश से कुरैश समाज को बुलाकर आंदोलन किया जाएगा, यूपी के मुख्यमंत्री से जल्द होगी मुलाकात ऑल इंडिया जमीयत उल कुरैश के प्रतिनिधिमंडल ने जेएन मेडिकल कॉलेज में घायलों से मुलाकात कर दो लाख रुपये दिए रामलीला मैदान में 2002 की तरह रैली करने की रणनीति तैयार, देशभर से जुटेंगे लाखों लोग अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ में गोकशी के शक में चार लोगों को पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ऑल इंडिया जमीयत उल कुरैश का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना। दो लाख रुपये की सहायता देने का घायलों को ऐलान किया। उत्तर प...