बुलंदशहर, मई 19 -- ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश की बैठक में समाज में फैली कुरितियों को समाप्त करने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान संगठन का भी विस्तार किया गया। नगर के भीतर कोर्ट स्थित नगर अध्यक्ष हाजी नवाबूद्दीन के आवास पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। हाजी नवाबूद्दीन ने बताया कि बैठक में दहेत प्रथा,शादियों में फिजूल खर्च को रोकने पर चर्चा की गई। जल्द ही कमेटी शादियों में गैर शरई रस्मों को बंद करने की भी घोषणा करेगी। उन्होंने समाज के लोगों से कमेटी की मुहिम में सहयोग करने की अपली की। ताकि समाज में फैली कुरितियों को समाप्त किया जा सके। बताया कि हाजी सलीम को संरक्षक, हाजी मो. अख्तर, मो. असलम, हाजी हनीफ, आस मोहम्मद मेंबर, अनीसू, मुन्ना, गुफरान को सदस्य मनोनीत किया गया। हाजी नवाबूद्दीन ने मनोनती पदाधिकारी, सदस्यों को ...