गिरडीह, जनवरी 12 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के तारा के शिव मंदिर प्रांगण में ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जमुआ प्रखंड अध्यक्ष बबलू चंद्रवंशी ने की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही चुंगलो पंचायत अध्यक्ष किशोर चंद्रवंशी सहित तारा ग्राम के समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में मुरली चंद्रवंशी, वर्तमान वार्ड सदस्य राजकुमार चंद्रवंशी, उमेश चंद्रवंशी, भीम चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान गार्जियन रूप में उपस्थित वरिष्ठ सदस्यों ने समाज को संगठित होकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठन के बिना समाज का विकास संभव नहीं है, इसलिए हर हाल में ...