देहरादून, जुलाई 1 -- आईपीएससी ऑल इंडिया गर्ल्स अंडर-17 फुटबाल टूर्नामेंट में राजस्थान और हरियाणा ने शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना दी है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून में मंगलवार को मुकाबले खेले गए। पहला लीग मैच मैयू कॉलेज स्कूल अजमेर राजस्थान और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान के बीच खेला गया। इसमें राजस्थान ने 4-0 के अंतर से जीत दर्ज की। टीम के लिए भवनी ने दो, उन्नति और वंशिका ने एक-एक गोल किया। दूसरे मैच में विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार हरियाणा ने किटुर सैनिक स्कूल कर्नाटक को 15-0 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। हरियाणा के लिए नितीशा ने सर्वाधिक पांच गोल किए। इसके अलावा नविया ने तीन, तमन्ना और सांझी ने दो-दो, धीरती, कृष्णा, खुशी ने एक-एक गोल किया। बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। आयोजककर्ता कवलजीत सिंह धालीवाल ने बताय...