एटा, मई 26 -- चार सूत्रीय समस्याओं के समाधान को ऑल इंडिया किसान यूनियन ने एसडीएम जलेसर भावना विमल को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराये जाने की मांग की है। निस्तारण न होने पर जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन को चेतावनी दी है। ऑल इंडिया किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष सोबरन सिंह ने बताया दर्जनों बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। चार सूत्र समस्याओं में अकबरपुर हवेली में चकरोड, नाली सही कराई जाए। रेजुआ विद्युत लाइन पर टूटे पोलों को तत्काल बदलवाये, छोटे मियां बड़े मियां पर निगरानी समिति में किसान यूनियन की सहभागिता की कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रतिपाल सिंह, नाथू सिंह, मंगेश सिंह, रामसेवक शर्मा, वीरपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...