एटा, जून 25 -- ऑल इंडिया किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम भावना विमल को ज्ञापन सौंपा। किसान नेता यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि प्रत्येक माह तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाता है। समस्याओं का समाधान नहीं होता। ज्ञापन में पटना पक्षी विहार होकर निकलने वाले नाले की सफाई न होने के कारण सैकड़ों बीघा फसल जल मग्न हो गई है। नाले की सफाई एवं किसानों के नुकसान की भरपाई की मांग की गई है। तहसील मुख्यालय पर बनी नई खतौनी में किसानों के अंश गड़बड़ कर दिए हैं। उन्हें तत्काल सही कराया जाए। इससे किसानों को हो रही परेशानी से बचाया जा सके। ज्ञापन देने वालों में सोवरन सिंह, प्रतिपाल सिंह, ठाकुरदास, गोरेलाल, सतीश चंद्र, नेपाल सिंह बघेल, चंद...