संभल, नवम्बर 9 -- ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालय बहजोई पर किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन की समाप्ति के समय केंद्र सरकार ने सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद का कानून बनाने और बिजली बिल रद्द करने का जो आश्वासन दिया था, वह अब तक पूरा नहीं किया गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह ने कहा कि किसानों को आज भी अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। वहीं बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा भी अब तक नहीं दिया गया है। किसानों की इन्हीं प्रमुख मांगों को लेकर आगामी 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में संजय राघव, भगवान ...