चाईबासा, सितम्बर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। ऑल इंडिया ओकिनावा सूर्रिकेन कराटे के तत्वावधान में एक दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षायतन स्कूल में किया गया। सर्वप्रथम सेंसाइ नीतीश विश्वकर्मा, स्कूल के प्राचार्य आशा कुमारी जितेंद्र गुप्ता, प्रशिक्षक अनू पूर्ति द्वारा दीप जलाकर कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट वर्षा शर्मा व सत्यम गुप्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सेंसाई श्यामल दास ने रेफरी का भूमिका निभाई ये रहे विजेता: 6 वर्ष के बालिका ग्रुप में काता नायरा निधि महतो गोल्ड, 10 वर्ष काता गरिमा कुमारी गोल्ड, पाखी दास सिल्वर, टीया सेन कांस्य, 14 वर्ष बालिका काता जयप्रिया देवगम गोल्ड, संदीपा कुमारी सिल्वर, सुष्मिता पूर्ति कांस्य, काता 16 वर्ष बालिका रश्मिता बिरूली गोल्ड, निशा तमसोई सिल्वर, श्रद्धा बिरूली कां...