बोकारो, जून 2 -- बोकारो। ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड के मसूरी में किया गया l जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन झारखंड कराटे की टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दो दिवसीय नेशनल प्रतियोगिता में सर्वाधिक मेडल लेकर चैंपियन बनी। झारखंड टीम की ओर से जमशेदपुर, बोकारो,चाईबासा, रांची व अन्य जिले के चयनित 30 खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया। देश भर के कुल 18 राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की टीम ने सर्वाधिक 20 स्वर्ण पदक, 19 रजत पदक व 16 कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। जिसमें से बोकारो के पांच खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट प्रदान किया गया। ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में डॉ राजेन्द्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानीपोखर सेक्टर 9 के गगन कुमार साहु, शुभम ठाकुर, ...