मेरठ, दिसम्बर 24 -- सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल की छात्रा खुशी त्यागी ने ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यूनाइटेड शॉटोकैन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मेरठ के सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज पदक जीते। सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल की खुशी त्यागी ने गोल्ड, मोहम्मद हमजा, रुद्रप्रताप, तन्मय त्यागी, मन्विका, अथर्व को सिल्वर व विक्रांत वीर सिंह, उमंग चौधरी को ब्रॉन्ज प्राप्त हुआ। डायरेक्टर फादर निर्मल राज होर्मेस और प्रधानाचार्या मनीषा जैन ने प्रतिभागी छात्रों का विद्यालय लौटने पर सम्मान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...