शामली, नवम्बर 1 -- शनिवार को स्व कुलदीप सिंह की स्मृति में किसान क्लब बनत द्वारा दो दिवसीय ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम न्यायिक परमानंद झा ने किया। प्रतियोगिता के सीआईएफ, हरियाणा पुलिस, उत्तराखंड पुलिस तथा एयर फोर्स की टीमों प्रतिभाग कर रही है। शनिवार को कस्बा बनत में स्व कुलदीप सिंह की स्मृति में किसान क्लब बनत द्वारा दो दिवसीय ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता आयोजिन प्रमुख समाजसेवी प्रशांत चौहान ने बताया कि पहला मैच प्रयागराज और लखावटी के बीच खेला गया, जिसमें अतिथि एडीएम न्यायिक परमानंद झा ने परिचय टीमों से परिचय किया। दोनों टीमों के बीच कडा मुकाबला हुआ, जिसमें लखावटी हरियाणा की टीम विजयी रही। दूसरा मैच जींद और रोहतक के बीच हुआ, जिसमें जींद की टीम ने शानदार प्र...