चाईबासा, अक्टूबर 13 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित रुंगटा सीमेंट ऑल इंडिया ओपन फिदे रेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन खिरवाल बैंक्विट हाल में 5 नवंबर से 9 नवंबर के बीच होगा। संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि पांच दिवसीय प्रतियोगिता में किसी भी राज्य के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं एवं इस प्रतियोगिता में 90 मिनट प्लस 30 सेकंड इंक्रीमेंट के टाइम फॉर्मेट में 9 चक्र का खेल खेला जाएगा। प्रतियोगिता की इनामी राशि कुल 3 लाख रुपये रखा गया है। इसमें प्रथम पुरस्कार 61 हजार प्लस ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 25 हजार के अलावा कुल प्रथम 30 खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 1400 से 1600 रेटिंग 1600 से 1800 रेटिंग बेस्ट अनरेटेड बेस्ट वेटरन प्लेयर एवं बेस्ट पश्चिम सिंहभूम प्लेयर का भ...