आगरा, मई 16 -- रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप शुक्रवार को आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में शुरू हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि महेश शर्मा, अनिकेत शर्मा, कैप्टन शीला बहन, ब्रिगेडियर विनोद दत्ता, अंजुम काजी, शगुफ्ता मुल्ला, मेघा रॉबर्ट ने किया। आयोजन संयोजक हिना विज और रजत विज ने बताया कि प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, असम, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के 100 से अधिक शूटर प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन अभ्यास मैच हुए। इस दौरान 14 शूटिंग टेबल्स पर खिलाड़ियों ने अभ्यास किया। स्पर्धा के दौरान प्रतिभागी को 20 मिनट में कम से कम 25 टारगेट पूरे करने होते हैं। आयोजन के लिए उच्...