रांची, अगस्त 14 -- खूंटी, संवाददाता। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 7 से 10 अगस्त तक आयोजित ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे प्रतियोगिता में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की छात्रा पूनम सोनी ने शानदार प्रदर्शन किया। कुमिते वर्ग- 54 किलोग्राम श्रेणी में भाग लेते हुए उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। मेडल जीतकर विद्यालय लौटने पर पूनम सोनी का विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानाध्यापिका विनीता लुगुन ने उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि पूनम की मेहनत और लगन से स्कूल, राज्य और देश का नाम और भी रोशन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...