हाजीपुर, अगस्त 11 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय 19वीं ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैम्पियनशिप 2025 में महिला-54 किग्रा वर्ग में राघोपुर की बेटी ने गोल्ड जीत कर बिहार वैशाली एवं राघोपुर का नाम रोशन किया है। तीन दिवसीय 19वीं ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे में स्वाति कुमारी ने एक-एक कर विरोधियों को मात दी और फाइनल तक का सफर तय किया। पहला मैच महाराष्ट्र-6-1, दूसरा मैच कर्नाटक-5-2, तीसरा मैच हरियाणा-3-0, चौथा मैच नई दिल्ली-5-1,फाइनल पंजाब-4-2,फाइनल में पंजाब की खिलाड़ी को हराकर उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। स्वाती कुमारी राघोपुर के मीरमपुर रामपुर निवासी गौरी शंकर की पुत्री है। गौरी शंकर राय पटना जिले के कच्ची दरगाह में सीमेंट डीलर और सरकारी ठेकेदार हैं। स्थानीय मीरमपुर निवासी रवि यादव ने स्वाति को बधाई एवं शुभ...