सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- सुलतानपुर l शहर स्थित सीरातुल मुस्तकीम डिग्री कॉलेज लोलेपुर हनीफ नगर के बीएससी फाइनल के छात्र अनस आलम का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी की कबड्डी टीम में हुआ है। इनके पिता शान आलम -ग्रामसभा करोमी भदैया के पूर्व प्रधान हैं। वे इंटर यूनिवर्सिटी ट्रायल राम नेवाज सिंह पीजी कॉलेज बवा कुमारगंज अयोध्या की ओर से आल इंडिया 7 से 9 अक्टूबर गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा में प्रतिभाग करेंगे। अनस आलम का खेल कूद अभ्यास उनके कोच राजकुमार सरोज की देखरेख में एमजीएस स्पोर्ट्स कैम्पस में होता है। उनके चयन पर प्रिंसिपल महेश प्रताप सिंह मुनेंद्र मिश्रा, राजेश कनौजिया, दिलीप सिंह, रामेंद्र सिंह, दिनेश तिवारी, रवीश, यशराज, सीरातुल मुस्तकीम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य और प्रबंधक मुस्तकीम सेठ ने खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...