हरिद्वार, अप्रैल 16 -- बोर्ड फॉर वेटरन क्रिकेट इन इंडिया की ओर से हरिद्वार में ऑल इंडिया इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 18 अप्रैल से शुरू हो रही वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप में नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल जोन की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में देवपुरा एचआरडीए स्टेडियम में 6 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 20 अप्रैल को खेला जाएगा। बोर्ड के वाइस प्रेसीडेंट राजीव त्यागी ने बताया कि वेटरन क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही इंटर जोनल वेटरन क्रिकेट चैंपियन का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड को चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...