नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- भारत के कार बाजार में बड़ा उलटफेर हुआ है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) ने अब ऑल्टो K10 (Alto K10) को पीछे छोड़कर देश की सबसे सस्ती कार का ताज अपने नाम कर लिया है। GST 2.0 रिफॉर्म्स के बाद मारुति ने अपनी एंट्री-लेवल कारों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। इससे एस-प्रेसो (S-Presso) पर सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। कुछ वैरिएंट्स पर 1.20 लाख तक की कटौती हुई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST घटने के पहले ही दिन मारुति ने 25000 और हुंडई ने 11000 कार बेच डालींएस-प्रेसो की कीमत सिर्फ 3.50 लाख GST 2.0 रिफॉर्म्स के बाद अब एस-प्रेसो (S-Presso) की शुरुआती कीमत सिर्फ 3.50 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं, ऑल्टो (Alto K10) की शुरुआती कीमत अब 3.70 लाख से शुरू होती है। यानी ऑल्टो (Alto) जो...