नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- अगर आप दिसंबर 2025 में एक सस्ती, स्टाइलिश और माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो रेनो क्विड (Renault Kwid) आपके लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकती है। साल के अंत में बिक्री बढ़ाने के मकसद से रेनो (Renault) ने क्विड (Kwid) पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स पेश किए हैं, जिससे ग्राहक कुल मिलाकर 45,000 तक की बचत कर सकते हैं। वर्तमान में मारुति ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कार है, लेकिन आप छूट के बाद इसी दाम में SUV जैसी कार क्विड खरीद सकते हैं। जी हां, क्योंकि निसान क्विड की कीमतें 4.29 लाख से शुरू होती हैं, जो छूट के बाद 3.84 लाख तक पहुंच जाती हैं, जो कि देश की सस्ती कार ऑल्टो की कीमत (3.69 लाख (एक्स-शोरूम)) के आस-पास है। आइए इस कार पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2026 में मारुति लॉन्च करेगी ये 4 धांसू कार, जन...