बांका, नवम्बर 25 -- बेलहर(बांका) निज प्रतिनिधि जिलेबिया मोड़ थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ शिवलोक के पास पुलिस ने मंगलवार की दोपहर एक ऑल्टो कार से 7 कार्टून में 831 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद कर जब्त कर लिया। पुलिस ने ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया और चालक सह तस्कर मुंगेर जिले के असरगंज के शंभू यादव के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ऑल्टो को पासिंग देने वाले बाइक सवार पासर राहुल कुमार का चचेरा भाई रूपेश यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। प्रतिबंधित कफ सिरप का इतना बड़ा खेप झारखंड से असरगंज ले जाया जा रहा था। कफ सिरप पर RJT SCEN कफ लिंक्टस 100 एमएल प्रिंट है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर ने बताया कि एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा मंगलवार की दोपहर कांवरिया पथ शिवलोक के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा...