बक्सर, अक्टूबर 9 -- साइबर क्राइम लिंक के जरिए राशि का भुगतान ऑन लाइन माध्यम से किया चंद मिनट बाद ही लगातार उसके मोबाइल पर मैसेज आने लगा राजपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के उतड़ी गांव की एक छात्रा से साइबर अपराधियों ने ऑलाइन किताब भेजने का झांसा देकर उसके खाते से 48 हजार रुपये गायब कर दिया है। इस घटना के बाद छात्रा ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस को दिए आवेदन में छात्रा ने कहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। ऑन लाइन माध्यम से देश के प्रतिष्ठित शिक्षकों से तैयारी का टिप्स लेती है। तैयारी के लिए उसे कुछ किताब की आवश्यकता थी। उसे खान ग्लोबल स्टडीज नाम से लिंक मिला। जिसमें विभिन्न जरूरी किताबों की लिस्ट दी थी। इसके बाद उससे जरूरी किताबों का चयन किया। लिंक के जरिए उसने निर्धारित राशि का भुगतान ऑन लाइन म...