चम्पावत, जनवरी 31 -- ऑलवेदर सड़क पर डाले गए मलबे को हटाना शुरू कर दिया है। एनएच के अफसरों ने मौके पर निरीक्षण के बाद निर्माण कंपनी को मलबा डालने पर फटकार लगाई। जिसके बाद मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। 60 प्रतिशत मलबे का निस्तारण हो चुका है।चम्पावत लोहाघाट एनएच में तिलौन के पास पहाड़ी के ट्रीटमेंट का मलबा हाईवे में डालने के मामले को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर एनएच हरकत में आया। अफसरों ने साइट पर जाकर स्थिति को देखा। निर्माण कंपनी के प्रमुख को एक दिन में मलबा हटाने के निर्देश दिए। मंगलवार रात से ही मलबा हटाने का कार्य शुरु हो गया। पहाड़ी का मलबा और निर्माण सामग्री हाईवे में डालने से यहां पर जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। लेकिन अब मलबे का निस्तारण कर दिया गया है। टैक्सी यूनियन के अध...