सीवान, जून 28 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के कृषि विज्ञान केन्द्र में शुक्रवार को ऑर्नामेंटल फिश एक्वेरियम (सजावटी मछली एक्वेरियम) के निर्माण एवं प्रबंधन को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉ. जितेन्द्र प्रसाद व अन्य लोगों ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर केन्द्र के हेड डॉ. जितेन्द्र प्रसाद ने प्रशिक्षण में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सबसे पहले यह प्रशिक्षण जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार (निक्रा) परियोजना के तहत प्रखंड के चयनित तीन गांवों महम्मदपुर, मिरजुमला व शंकरपुर के युवक - युवतियों के लिए शुरू किया गया है। इसके बाद क्रमानुसार अन्य गांवों के युवक -युवतियों एवं किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें इन चयनित गांवों क...