प्रयागराज, नवम्बर 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) की ओर से रविवार को एएमए सभागार में वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर उप्र आर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष कुमार मिश्र ने कहा कि ऑर्थोबायोलॉजिक्स के माध्यम से जैविक पदार्थों का उपयोग करके हड्डी की मांसपेशियों, टेंडन और लिगामेंट्स की चोटों को ठीक किया जा सकता है। इसके उपयोग से ऑपरेशन की संभावनाओं को कम किया जा सकता है। इनका मुख्य लाभ शरीर की प्राकृतिक उपचार प्रक्रियाओं को सक्रिय करना, दर्द कम करना और बेहतर कार्यक्षमता प्रदान करना है। उप्र आर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ. अमित जायसवाल ने कहा कि पारंपरिक ओपन सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी में कम जटिलताएं होती हैं। रोबोटिक तकनीक से घुटने का प्रत्यारोपण क...