कोडरमा, जुलाई 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन कोडरमा एवं इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झुमरीतिलैया स्थित सी०एच० हाई स्कूल परिसर में 22 जुलाई 2025 को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आमजन का उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोगों ने विविध चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में मुख्य रूप से मुड़े हुए पैरों, कटे-फटे होंठ, प्लास्टिक सर्जरी एवं पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सर्जरी से संबंधित सेवाओं की मांग अधिक रही। कुल 141 लोगों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 22 व्यक्तियों की बीपी और शुगर की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। प्लास्टिक सर्जरी सेवाएं: 36 लोग, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक सेवाएं: 105 लोगों ने कराया। शिविर में विकृत अंगों के लिए सहायक यंत्र (ऑर्थोसिस) भी वितरित किए गए। कुल 62 लाभार्थियों को 184 सहायक यंत्र प्रदान...