हल्द्वानी, फरवरी 27 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड आर्थोपेडिक (अस्थि रोग विशेषज्ञ) संघ की ओर से आज शुक्रवार से रामपुर रोड स्थित एक होटल में तीन दिवसीय संगोष्ठी शुरू होने जा रही है। इसमें मेडिकल साइंस की नई तकनीकों और हड्डी रोग के उपचार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का कैसे बेहतर उपयोग कर सकें, इसे लेकर चर्चा की जाएगी। डॉक्टरों का कहना है कि इससे मेडिकल साइंस में उपचार पद्धति को बेहतर बनाने में फायदा मिलेगा। गुरुवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता में हल्द्वानी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश स्तरीय वार्षिक संगोष्ठी हर साल होती है। बीते साल आयोजन ऋषिकेश में किया गया। अबकी बार शुक्रवार से रामपुर रोड स्थित होटल में इसका आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुंबई से डॉ. मंगल परिहार, डॉ. रजुता मेहता, डॉ. मंदार अगाशे, ड...