बरेली, सितम्बर 1 -- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित स्पेशलिटी क्रिकेट लीग ऑर्थोपेडिक वॉरियर्स विजेता बना। महिला वर्ग में रॉयल डिवाज चैंपियन रही। दोनों विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के मैदान में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक हुआ। टूर्नामेंट में 6 पुरुष और 2 महिला टीमों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग के फाइनल में ऑर्थोपेडिक वॉरियर्स ने ईएनटी ईगल्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। इस रोमांचक मुकाबले में डॉ. अतुल गंगवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के दौरान डॉ. शशांक को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला, जबकि डॉ. हेमंत सिंह को बेस्ट बॉलर और डॉ. सुमित मेहरा को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया। महिला वर्ग में रॉयल डिवाज बनी चैंपियन महिला वर्ग के फाइनल मे...