वाराणसी, जनवरी 16 -- वाराणसी। वाराणसी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा गुरुवार को कैंटोन्मेंट स्थित एक होटल में हुई। मुख्य अतिथि प्रो. बीकेएस संजय, प्रो. टीपी श्रीवास्तव, आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रो. बीकेएस संजय ने कहा कि हड्डी रोग के क्षेत्र में नई तकनीकों से इलाज पहले से आसान हुआ है। इस अवसर पर ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए डॉ.अमरेंद्र कुमार दुबे को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। संचालन डॉ.कर्मराज सिंह ने किया। धन्यवाद डॉ. संजय यादव ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...