कानपुर, मार्च 19 -- आईएसआई एजेंट के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया कुमार विकास अर्मापुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (ओएफसी) में क्लास-टू का राजपत्रित अधिकारी है। उसके पास ओएफसी में सेना के लिए गोले बनाने वाले मशीन सेक्शन की अहम जिम्मेदारी है। वह शेल मशीन-गुणवत्ता जांच (एसएम-क्यूसी) अनुभाग का मुखिया है। कुमार के पास धनुष, पिनाका और अर्जुन टैंक में इस्तेमाल होने वाले गोलों के शेल बनने के बाद उनकी गुणवत्ता परख कर उत्पादों को पास-फेल करने की अहम और गोपनीय विभाग की जिम्मेदारी थी।सात साल से तैनात, डेढ़ वर्ष पहले प्रमोशन कुमार विकास यहां सात साल से काम कर रहा था। उसकी भर्ती बतौर चार्जमैन हुई थी और डेढ़ साल पहले उसका प्रमोशन बतौर एसएम-क्यूसी अनुभाग में हुआ था। प्रबंधन ने उसके काम को देखते हुए प्रमोशन किया था। इसके पहले उस पर विभाग की तरफ...