कानपुर, अप्रैल 9 -- कानपुर। आयुध निर्माणी कानपुर (ओएफसी) सभागार में मंगलवार को एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (अवेल) के सीएमडी उमेश कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल समेत अन्य सुविधाजनक उपकरण दिए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की संस्था सक्षम, इस्कॉन और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से यह मदद सीएसआर फंड से की गई और दिव्यांगजनों को यथासंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया। एके मौर्य, जय गोपाल महाजन, राजीव शर्मा, सीके मंडल, पंकज गुप्ता, अनूप मुखर्जी, प्रवीण शुक्ला, विवेक कौशिक, ज्ञानेश्वर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...