कानपुर, अप्रैल 25 -- कानपुर। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के अध्यक्ष मारुति पवार शुक्रवार को पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। सरकार से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। साथ ही देश की सभी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में गोला-बारूद निर्माण में लगे कर्मचारियों को अलर्ट मोड रहने को कहा। उन्होंने नवीन मार्केट स्थित संघ के कार्यालय में बैठक कर कहा कि अगर सेना को जरूरत पड़ती है तो वह लगातार काम करें। उन्होंने कहा कि इस समय देश की सम्प्रभुता एवं अखंडता को खंडित कराने का काम जो भी आतंकवादी देश कर रहे हैं, उन्हें सरकार को करारा जबाब देना चाहिए। इससे आतंकवादी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। देश के दुश्मनों का का पतन होने तक गोला बारूद और उपकरणों का उत्पादन करते रहने क...