नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बड़माल (OFBL) ने OFBL Apprentices Recruitment 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत 42 Graduate और तकनीशियन अप्रेंटि पदों पर चयन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 08 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट munitionsindia.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।OFBL Recruitment 2025: पद विवरण इस भर्ती में कुल 42 पद हैं, जिनमें विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं:उम्र सीमा और पात्रतान्यूनतम आयु: 18 वर्षअधिकतम आयु: 25 वर्ष उम्र सीमा में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू।योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक या डिप्लोमा।सामान्य स्नातक (B.A, B.Sc., B.Com) भी योग्य हैं।राज्य तकनीकी शिक...