बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के निगमीकरण के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय राजगीर आयुध फैक्ट्री के मुख्य महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन, आज ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नालंदा राजगीर के मुख्य गेट पर फैक्ट्री के सभी संगठन एक साथ करेंगे द्वार सभा, फैक्ट्री के जेसीएम लीडर सौरव ने कहा-राजगीर सहित देश की 41 आयुध फैक्ट्रियों के निगमीकरण का हो रहा विरोध राजगीर, निज संवाददाता। देश की तमाम 41 आयुध फैक्ट्रियों को निगम के तहत लाने के विरोध में बुधवार को राजगीर आयुध फैक्ट्री के मुख्य गेट पर यहां के सभी मान्यता प्राप्त संगठन के कर्मी करेंगे द्वारा सभा। कर्मियों ने इस संबंध में मंगलवार को मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। कहा कि निगमीकरण के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय कर ली गयी है। संघ के जेसीएम लीडर सौरव कुमार ने बताया कि राजगीर सहित ...