नई दिल्ली, जून 29 -- नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। ऑर्डनेंस फैक्ट्री भंडारा ने DBW (डेंजर बिल्डिंग वर्कर) पर्सनल के 143 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। भर्ती से संबंधित अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर 21 जून 2025 को जारी की गई थी। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, जिसमें चयन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई है।ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा में 143 रिक्तियां इस भर्ती के अंतर्गत केवल डेंजर बिल्डिंग वर्कर का ही पद है, जिसकी कुल 143 रिक्तियां घ...