शाहजहांपुर, मई 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कांट क्षेत्र के गंगानगर कृषि फार्म पर हावर्ड यूनिवर्सिटी से नौकरी छोड़कर लौटे प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा से खेती में नवाचार को जानने दिव्या द्विवेदी पहुंचीं। दिव्या ने भी हावर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और खेती में नवाचार जानना चाहती हैं। कांट पहुंचीं दिव्या ने किसानों और खासकर महिलाओं के बीच ऑर्गेनिक खेती एवं नवीन कृषि तकनीकों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। कहा कि आधुनिक और जैविक कृषि पद्धतियों को अपनाकर प्रदेश और देश के किसानों की आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार संभव है। उन्होंने बताया कि विदेश में काम करते हुए उन्हें देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली। हॉवर्ड में कृषि क्षेत्र में कार्यरत छात्र-छात्राओं से संवाद के बाद दिव्या ने यहां के किसानों से अपने अनुभव साझा किए। बताया कि भारत में भी इन...