रामगढ़, दिसम्बर 19 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के लइयो दक्षिणी पंचायत के गोसी टोला निवासी कार्तिक महतो के पुत्र विजय महतो (45 वर्ष) की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान रामप्यारी अस्पताल रांची में हो गई। विजय रामगढ़ जिला में ऑर्गन प्लेयर और गायक के रुप में विख्यात थे। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चार नवंबर को विजय अपने टीम के साथ चतरा प्रोग्राम करने गए थे। पांच नवंबर को वापसी के दौरान जिस टेंपो से ये लोग आ रहे थे वह टेंपो नयामोड़ में एक हाइवा ट्रक में टक्कर मार दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई थी वहीं विजय बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में इसे इलाज के लिए रांची स्थित रामप्यारी अस्पताल ले गए। विजय घटना के दिन से ही कोमा में था और आखिरकार गुरुवार की उसकी मौत हो गई। गोसी निवासी इप्टा कलाकार मेघनाथ महतो ने बताया कि विजय बचपन ...