बगहा, फरवरी 21 -- बेतिया, एक संवाददाता। बैरिया, नौतन व जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह तीन बजे पुलिस ने छापेमारी कर 16 लड़कियों को मुक्त करा लिया। इस दौरान 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मुक्त लड़कियों में दो को उसकी मां ने ही ऑर्केस्ट्रा संचालक को 15 हजार में बेच दिया था। यौन शोषण से गर्भवती होने पर एक किशोरी का एक वर्ष पूर्व ऑर्केस्ट्रा संचालक ने गर्भपात करा दिया। वह किशोरी फिर एक माह की गर्भवती है। एसडीपीओ विवेकदीप ने बताया कि चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के निर्देश पर छापेमारी की गई है। मुक्ति फाउंडेशन की ओर से उन्हें लड़कियों से जबरन ऑर्केस्ट्रा में काम कराने की शिकायत मिली थी। महिला थानाध्यक्ष के बयान पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि मुक्त लड़कियों में अधिकतर किशोरी हैं। स...