छपरा, जुलाई 27 -- नाबालिग लड़कियों से डांस कराए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई एकमा। नाबालिग लड़कियों से डांस करवाने और शोषण के आरोपों से घिरे आर्केस्ट्रा संचालकों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत शनिवार को केसरी बाजार स्थित न्यू ऑर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप के ठिकाने पर सीओ राहुल शंकर व एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर संचालक चंदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही संचालित मकान को भी सील कर दिया गया।बताया जाता है कि एक माह पूर्व मिशन मुक्ति फाउंडेशन, स्वयू फाउंडेशन दिल्ली और नारायणी सेवा संस्थान छपरा के संयुक्त अभियान के तहत महिला थाना में जिले के विभिन्न ऑर्केस्ट्रा संचालकों पर नाबालिग लड़कियों से डांस कराने और उनके शोषण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद कई जगहों पर छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक नाबालिग युवत...